राजस्थान को मिलने लगी ठंड से राहत, कई हिस्सों में आने वाले दिनों में कोहरा पड़ने की संभावना

By: Ankur Thu, 23 Dec 2021 12:43:10

राजस्थान को मिलने लगी ठंड से राहत, कई हिस्सों में आने वाले दिनों में कोहरा पड़ने की संभावना

राजस्थान में बीते दिनों कडाके की सर्दी का माहौल देखने को मिला जिसमें अब राहत मिलती दिखाई दे रही हैं। राजस्थान में बीते दो दिन की स्थिति देखें तो न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई। न्यूनतम तापमान जो चूरू, सीकर, फतेहपुर, करौली में माइनस में था वह बढ़कर आज 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं पिलानी, कोटा, जयपुर, सीकर, उदयपुर, चूरू में दिन का अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, जो बढ़कर अब 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में जयपुर, कोटा, चूरू, सीकर समेत राजस्थान के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। वहीं, 25 दिसंबर से अगले तीन दिन बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर से अगले तीन दिनों तक उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ बेल्ट में घना कोहरा पड़ने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। कोहरे के कारण इन एरिया में विजिबिलिटी 100 मीटर तक रह सकती है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में बीती रात पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आगामी दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ भागों में एक पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर से जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से सक्रिय होगा। इससे 25 दिसंबर के बाद अगले तीन दिन यानी 26, 27 और 28 दिसंबर को उत्तरी राजस्थान में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना रहेगी। राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के कई एरिया में 25 दिसंबर से आसमान में हल्के बादल छा सकते है। इसका असर 2-3 दिन बना रहेगा।

ये भी पढ़े :

# डिप्रेशन में हैं मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कंवर, सुशांत की बहन श्वेता ने फोटो के साथ शेयर की इमोशनल पोस्ट

# मुजफ्फरपुर में हैवानियत की हद पार, साली से रेप के बाद सिलबट्टे से मारकर हत्या, फिर शव से भी किया दुष्कर्म

# एक पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल की छुट्टी, फेल होने के बावजूद तीसरे एशेज टेस्ट में खेलेंगे हैरिस

# अजमेर में सामने आई बड़ी लापरवाही, 7 दिन घर बैठा रहा अफ्रीका से आया ओमिक्रॉन पॉजिटिव, परिवार वाले रहे कई लोगों के संपर्क में

# VIDEO: उड़ती पतंग संग 40 फीट ऊपर हवा में झूलता रहा शख्स, फिर जो हुआ देख होश उड़ जाएंगे आपके

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com